¡Sorpréndeme!

Bhagya Lakshmi New Promo Today | मलिष्का पर बलविंदर का हमला | 22 October 2024 | Zee TV

2024-10-22 217 Dailymotion

ज़ी टीवी के शो भाग्य लक्ष्मी के आने वाले एपिसोड में, मलिष्का ऋषि और लक्ष्मी को एक साथ देखकर दुखी हो जाती है। कोर्ट ने ऋषि और लक्ष्मी को एक साथ रहने का आदेश दिया है, जिससे मलिष्का का दिल टूट जाता है। वह अपनी दोस्त सोनल को बुलाती है और उससे मिलने उसके फार्महाउस जाती है, जहाँ वह अपना दुख जाहिर करते हुए शराब पीने लगती है। इस दौरान, बलविंदर उसे फोन करके धमकी देता है, लेकिन मलिष्का उसकी कॉल काट देती है और अपना फोन बंद कर देती है। अनुष्का मलिष्का की चिंता करती है और नीलम को बताती है। फार्महाउस पर, बलविंदर आता है, मलिष्का को ताना मारता है और अपनी योजना की विफलता का दोष उस पर डालता है। फिर वह हाथ में चाकू लेकर मलिष्का पर हमला कर देता है। नीलम ऋषि से कहती है कि वह मलिष्का को ढूंढने जाए, और वह लक्ष्मी को भी अपने साथ ले जाने के लिए कहता है, और दोनों मिलकर उसे बचाने के लिए निकल पड़ते हैं। #bhagyalakshmi #zeetv #rishi #lakshmi #bhagyalakshmiserial #manoranjannews